अन्ना ने रद्द की मोदी सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल, कहा- लोकपाल पर हो रहा काम

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मोदी सरकार के खिलाफ किए जाने वाली अपनी भूख हड़ताल को रद्द कर दिया है. इससे पहले अन्ना हजारे ने ऐलान किया था कि लोकपाल बिल और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर भूख हड़ताल करेंगे. लेकिन मंगलवार को उन्होंने भूख हड़ताल करने से रद्द कर दिया. कहा जा रहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन से बात करके अपनी हड़ताल को रद्द किया है.
अन्ना हजारे ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार ने लोकपाल को लागू करने की तरफ पॉजिटिव अप्रोच के साथ काम किया है, उन्होंने इसके लिए सर्च कमेटी भी बनाई है. इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर अन्ना ने कहा कि सरकार की ओर से MSP बढ़ाकर इस तरफ कदम बढ़ा दिए गए हैं.