अफगानिस्तान का शो: एशिया कप ट्रेलर था, असली फिल्म तो ICC वर्ल्ड कप में दिखेगी!

यूं तो एशिया कप का शेड्यूल कुछ इस तरह से बनाया गया था जो दो सप्ताह से भी कम वक्त में भारत-पाकिस्तान के तीन-तीन हाइ वोल्टेज मुकाबलों की गुंजाइश रखी गई थी लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले ही एशिया कप का सारा नूर एक ही टीम ने चुरा लिया. और यह भारत या पाकिस्तान नहीं बल्कि एक छोटी और सबसे नई टीम अफगानिस्तान है.
पिछले ही साल टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल करने वाली अफगानिस्तान ने एशिया कप में जिस तरह की परफॉर्मेंस दी उससे पूरी दुनिया की टीमों के रौंगटे खड़े हो गए होंगे. एशिया कप में भले ही अफगानिस्तान की टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही हो लेकिन इसके प्रदर्शन ने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. और इस प्रदर्शन ने यह साबित तक दिया हा कि यह टीम अगले साल इग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है.