अयोध्या: सरयू में तेज लहर के चलते पलटी नाव, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बुधवार को सरयू घाट पर लहरों के बीच नाव लड़खड़ाने से पिलर में टकराकर नदी में पलट गई, जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। नदी में डूबने से मुंडन संस्कार में शामिल होने आए तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद नाविक फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक संत कबीरनगर जिले के दड़वा खलीलाबाद निवासी रवि कुमार पुत्र बसंत कुमार अपनी एक वर्षीय पुत्री नैना का मुंडन संस्कार कराने अयोध्या आए थे। उनके साथ रिश्तेदार और कई परिचित भी आए थे। मुंडन संस्कार के बाद सभी ने सरयू में स्नान किया। इसी दौरान मुंडन संस्कार कराने आए लोगों में से चार लोग नाव की सवारी करने निकल गए।
बताया जा रहा है कि लोगों को लेकर नाव जैसे ही धारा में गहराई की ओर चली अचानक तेज लहर के चलते डगमगा गई और पिलर में जा भिड़ी। पिलर में टक्कर के बाद नाव का संतुलन बिगड़ गया। मौके की गंभीरता देखते ही नाविक रोहित और फग्गूलाल कूदकर बाहर निकल आए।