आखिर क्यों दिल्ली का यह शख्स अपनी जमीन को बनाना चाहता है शमशान और कब्रिस्तान?

दिल्ली के रहने वाले कुरुविला के सैमुएल ने सोशल मीडिया पर अपने जायदाद की जानकारी का खुलासा किया है। यही नहीं उसने लोगों से खुद अपील भी की है कि वह वहां जाकर अपने सगं-संबंधियों का दाह संस्कार कर सकते हैं या उन्हें दफना सकते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कोई इंसान अपने होशो-हवास में अपनी जमीन को एक अशुभ माने जाने वाले काम के लिए क्यों देगा? जब आप इसके पीछे की वजह जानेंगे, तो उन्हें सलाम करने का दिल करेगा।