आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन में पांच लाख रिश्वत लेते रेलवे कार्यकारी अधिकारी गिरफ्तार!

सीबीआई ने किश्तों में रिश्वत मांगने वाले रेलवे के एक कार्यकारी अभियंता (कंस्ट्रेक्शन) को शनिवार को पांच लाख रुपये लेते हुए आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसने रेलवे के एक ठेकेदार से 19 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी और यह रिश्वत की पहली किश्त थी। टीम ने शुक्रवार देर शाम शैलानी के आगरा कैंट स्थित कार्यालय पर छापा मारा। शनिवार तड़के चार बजे तक पड़ताल की गई। अधिकारी के आवास पर भी छापेमारी की गई। आरोपी अधिकारी को गाजियाबाद कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया है।
इस संबंध में सीबीआई ने भ्रष्टाचार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। टूंडला में एक्सईएन कंस्ट्रक्शन के पद पर तैनात पन्नालाल सैलानी का टूंडला स्टेशन के पास में कार्यालय है। इसके अलावा आगरा नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में भी कार्यालय है।