आगरा: डीएम साहब के आदेश कागजों तक सीमित, शहर में खूब चल रही है कालाबाजारी – वीडियो बायरल ।

आगरा-: जनपद में लॉक डाउन के दौरान खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य से अधिक बिक्री एवं कालाबाजारी के लिए की रोकथाम हेतु सामान्य दर पर खाध सामग्री,फल, सब्जी आदि बाजारों में उपलब्ध हो इस उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट कार्यलय द्वारा उचित दर निश्चित कर आदेश पत्र जारी किया गया था ।
जब हमारी टीम द्वारा वास्तविकता का पता लगाने हेतु जब “रियलिटी चेक” किया गया तो उसके परिणाम चौंकाने वाले सामने आए ।
जहां डीएम साहब द्वारा ₹40 शिमला मिर्च कि दर निश्चित की गई तो उधर बाजार में ₹60 से ₹80 प्रति किलो तक बेची जा रही है । वहीं अगर गोभी की बात करें तो ₹15 प्रति किलो की दर से बेची जाने वाली गोभी बाजार में ₹30 से ₹35 प्रति किलो दर से बेची जा रही है
कैमरे की कैद में थाना रकाबगंज के ईदगाह कुतलूपुर स्थित सब्जी विक्रेताओं द्वारा सब्जियों के दाम निर्धारित दर से कई गुना ऊपर बताएं ।
अब प्रश्न यह उठता है कि जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्धारित दर से अधिक खाद्य सामग्री फल सब्जी बेचे जाने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही ?