इंटरनेशनल ह्यमून राइट्स आर्गेनाइजेशन ने बिना मेडिकल जांच बाहर से श्रमिकों को लाने वालों पर एक्शन लेने की मांग

जालंधर (विशाल ) इंटरनेशनल ह्यमून राइट्स आर्गेनाइजेशन ने प्रशासन से मांग की कि जो श्रमिक उत्तर प्रदेश, बिहार व दिल्ली समेत अन्य राज्यों से पंजाब में आ रहे हैं, उनकी मेडिकल जांच और 14 दिन का क्वारंटाइन यकीनी बनाया जाए। आर्गेनाइजेशन के नाॅर्थ इंडिया डायरेक्टर अमनदीप मित्तल, जिला बार एसोसिएशन की एग्जेक्टिव मेंबर एडवोकेट गोमती भगत और आर्गेनाइजेशन के राज्य सचिव अमृतपाल भराज ने कहा कि कई लोग अपने स्तर पर ही बाहरी राज्यों से श्रमिकों को लेकर आ रहे हैं। इसके बारे में प्रशासन को जानकारी नहीं दी जा रही है।उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने लोगों की भलाई के लिए लॉकडाउन किया है, लेकिन ऐसे तरीकों से बाहर से लोगों को लाने से कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के अंदर आने वाले हर रास्ते पर कैमरे व मेडिकल टीमें यकीनी बनाई जाएं ताकि कोई भी सीधे बिना मेडिकल जांच के यहां प्रवेश न कर सके। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम डॉ. जयइंदर सिंह और डीसीपी इन्वेस्टिगेशन गुरमीत सिंह को मांग पत्र सौंपा।