इंडियन नेवी को मिलेंगे 21,000 करोड़ के 111 हेलीकॉप्टर, रक्षा मंत्रालय ने दी 46,000 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद सौदों को मंजूरी!

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने आर्मी और नौसेना के लिए एक बड़ी खरीदी को मंजूरी दी है। इसमें नौसेना के 111 हेलिकॉप्टर और लगभग 150 आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदे जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर डील पर लगभग 21 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस खरीदी में कुल 46 हजार करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिसमें यूएस के साथ 13,500 करोड़ की गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील भी शामिल है। जिसके तहत 24 मल्टी रोल वाले एमएच-60 रोमियो चॉपर्स भी खरीदे जाएंगे।
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने करीब 24,879 करोड़ रुपये के कुछ अन्य रक्षा खरीद प्रस्तावों को भी हरी झंडी दी है। इसमें थल सेना के लिए 150 पूरी तरह से स्वदेश में डिजाइन और विकसित 155 एमएम वाली उन्नत तोपों की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल है। इसकी लागत करीब 3,364 करोड़ रुपये है। इन्हें भारतीय रक्षा एजेंसी डीआरडीओ द्वारा विकसित किया है।
I am actually pleased to glance at this blog posts which
carries plenty of valuable information, thanks for providing these kinds of data.