उम्मीदवारों की सूची पर माथापच्ची, वसुंधरा ने कहा-2013 जैसी लहर नहीं, लेकिन जीतेंगे चुनाव

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में टिकटों के बंटवारे पर विवाद को शांत करने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की बनाई कोर कमेटी के साथ सोमवार को जयपुर में बैठक की. बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर को वसुंधरा राजे उम्मीदवारों की एक लिस्ट लेकर अमित शाह के पास गई थीं. उस दौरान शाह ने इसी सूची को हरी झंडी देने से मना कर दिया था.