ऑडियो वायरल : कासगंज बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता ने एसडीओ के खिलाफ एक महिला को भड़काया

कासगंज: social media पर कासगंज जिला की एक ऑडियो वायरल हो रही है जिसमें की बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा फोन पर एसडीओ के खिलाफ एक महिला को भड़काया जा रहा है। इस ऑडियो क्लिप में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गयी । अधीक्षण अभियंता ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। इधर, एसडीओ और अधिशासी अभियंता ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं।
एक महिला ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण सत्यपाल सिंह को फोन किया, जिसमें वह सोरों के एसडीओ राजीव कुमार को लापरवाह बताते हुए अपना पक्ष रख रहीं थीं। फोन पर अधिशासी अभियंता भी एसडीओ को हठधर्मी बता रहे हैं। फोन की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अधीक्षण अभियंता विद्युत संदीप अग्रवाल ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति उच्चाधिकारियों से की है। दोनों को ही प्रथम दृष्टया दोषी माना है।
वायरल ऑडियो के अनुसार
महिला – कैसे हैं, आप ?
अभियंता- बस खाना खा चुका हूं, बिल्कुल ठीक हूं।
महिला – उस दिन हम आपके ऑफिस गए थे।
अभियंता- अच्छा, अच्छा।
महिला- राजीव से मेरा काम था, आप सही कह रहे थे उसे जूते लगने चाहिए।
अभियंता – नहीं-नहीं वह तो है ही हरामखोर?
महिला – आप सही कह रहे थे उसे दंड मिलना ही चाहिए़ ?
अभियंता- मैं तो बहुत लोगों से कह चुका हूं बहनजी कोई मेरी बात सुन ही नहीं रहा है।
महिला – आप बताइये क्या करना चाहिए?
अभियंता- जनता को उसके साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा वह दूसरों के साथ करता है।
महिला – तो क्या ट्रांसफर कराना चाहिए।
अभियंता- हां, बिल्कुल यहां से बाहर जाए और ट्रांसफर होना चाहिए।
महिला- आप बताओ वहीं करना चाहिए जो आप कह रहे थे।
अभियंता- बिल्कुल दो चार महिलाएं जाएं इसको सैंडल मारे… इसके दिमाग ठिकाने आ जाएंगे।
‘मेरे खिलाफ साजिश की गई है’
अधिशासी अभियंता ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने कहा कि आप गौर से ऑडियो सुनिए जिसमें महिला जबरन मुझसे एसडीओ के खिलाफ कुछ न कुछ कहलवाना चाह रही है। एसडीओ अपने काम के प्रति पूरी तरह लापरवाह हैं। मैं उन्हें कई बार आरोप पत्र दे चुका हूं, उन्होंने मिलकर साजिश रची है।