कंटेनमेंट जोन छोड़कर कुछ जगह खुले ठेके, शाम 3 बजे से पहले ही बंद

जालंधर (विशाल ) जालंधर में ठेके खोलने को लेकर सरकार की ओर से कहा गया था कि वीरवार को ठेके खुल जाएंगे, लेकिन 12 तक पूरे जिला में शराब के ठेके नहीं खुल पाए हैं। दोपहर 12 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के पास स्थित ठेके को खोला गया। इसके अलावा शहर के गड़ा रेलवे स्टेशन व बीएसएफ चौक के पास ही शराब के ठेके खुले हैं। इन ठेकों पर भी शराब लेने वाले नदारद रहे। बाद में ठेके भी शाम तीन बजे से पहले ही बंद कर दिए गए। बुधवार को जारी आदेश के मुताबिक सुबह 7 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक शराब के ठेके खोले जाएंगे और सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी होगी। इस दौरान ठेकों के बाहर भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। कंटेनमेंट जोन में ठेके नहीं खुलेंगे। यहां होम डिलीवरी भी नहीं होगी। शराब की अधिकतम मात्रा खरीदने पर भी पाबंदी रहेगी। दो लीटर से ज्यादा शराब नहीं मंगवाई जा सकेगी।