कांग्रेस का पूजा धमाका ऑफर, राफेल का दाम बताएं 5 करोड़ इनाम पाएं

बिहार में दुर्गा पूजा के इस त्योहारी सीजन में भी कांग्रेस राफेल डील का मुद्दा भुनाने से नहीं चूकना चाहती. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राफेल डील के खिलाफ एक अनोखी मुहिम छेड़ी है. पटना में पार्टी ने ऐसे पोस्टर लगाए हैं, जिन पर सबका ध्यान आकर्षित हो रहा है. पोस्टर पर दो सवाल पूछे गए हैं और सही जवाब देने वालों को 5 करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान किया गया है.
पोस्टर पर पहले सवाल में मोदी सरकार की ओर से बनाए गए 35 हवाई अड्डों के नाम पूछे गए हैं तो दूसरे सवाल में फ्रांस के साथ कितने रुपए में राफेल डील की गई, यह पूछा गया है.
बिहार में लगे इन पोस्टरों पर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय और वेंकटेश रमण के नाम हैं. पीएम मोदी को राफेल विमान पर बैठा दिखाया गया है. पार्टी ने पूजा धमाका ऑफर के तहत सवालों का सही जवाब देने वालों को 5 करोड़ रुपया इनाम देने की घोषणा की है. हालांकि बिहार के आला कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस पोस्टर के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.