किम जोंग ने दोस्ती के लिए दक्षिण कोरिया को गिफ्ट किया 2 टन मशरूम

उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने शांति के प्रतीक के तौर पर दक्षिण कोरिया को 2 टन मशरूम गिफ्ट किया है. कोरियन समिट के दौरान किम ने मशरूम गिफ्ट करने का फैसला किया.
खास बात ये है कि जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति उत्तर कोरिया में ही थे, मशहूर की खेप उनके देश में भेज दी गई. गिफ्ट किया गया पाइन मशरूम काफी खास माना जाता है.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने कहा है कि जो परिवार दोनों देशों के बंटवारे में अलग हो गए थे, उन्हें ये मशरूम दिया जाएगा. अनुमान के मुताबितक, 4 हजार परिवारों को करीब आधा-आधा किलो मशरूम दिया जाएगा.