किसान आंदोलन के दौरान टूटे ट्रैक्टर, ठीक कराने पर यूपी-दिल्ली पुलिस आपस में उलझी

आधी रात किसान घाट पर जाने की इजाजत के बाद अधिकतर किसान अपने घरों को लौट गए. बुधवार की सुबह लगा कि सभी किसान दिल्ली से बाहर चले गए, लेकिन यूपी गेट पर करीब 25 ट्रैक्टर खराब होने की वजह से गाजियाबाद से दिल्ली को जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया.
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह खुद ट्रैफिक संभाल रहे थे. किसान 25 खराब पड़े ट्रैक्टर्स को ठीक कराने की जिद करने लगे. लेकिन सवाल यह था कि इसकी जिम्मेदारी लेगा कौन?
यूपी पुलिसकर्मियों का कहना था कि दिल्ली पुलिस ने लाठी, डंडे बरसाए और किसानों के ट्रैक्टर तोड़े तो वही इसे ठीक भी कराए. जबकि दिल्ली पुलिसकर्मियों का कहना था कि खराब ट्रैक्टर एमसीडी बूथ से पहले ही यूपी पुलिस की सीमा में है तो वो ठीक कराएं.
विवाद बढ़ता देख आइजी रामकुमार मौके पर पहुंचे और एसपी को ट्रैक्टर्स को ठीक कराकर जल्द से जल्द किसानों की रवानगी सुनिश्ति कराने को कहा.