केन्द्रीय सूचना आयोग ने कहा सरकारी अधिकारियों की वार्षिक संपत्ति प्राप्तियों का ब्यौरा होगा सार्वजनिक!

केन्द्रीय सूचना आयोग ने अपने एक एतिहासिक निर्णय लेते हुए कहा है कि केंद्र के सभी सरकारी अधिकारी को उसके वार्षिक सम्पत्ति प्राप्तियों का ब्यौरा आम जनों को दिया जा सकता है। केन्द्रीय सूचना आयोग द्वारा यह निर्णय श्री डाण् कौउस्थुब उपाध्याय द्वारा सूचना के अधिकार के तहत 1976 बेच के एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी श्री शिव बसंथ के पिछले तीन वर्ष के अचल सम्पत्ति के लेखा-जोखा की मांगे गए जानकारी के जवाब में दिया गया है।