कोलकाता: दमदम बाजार में धमाका, 1 बच्चे की मौत, 9 लोग घायल

कोलकाता में दमदम के बाजार इलाके में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाका दमदम पुलिस थाना क्षेत्र के पास फल की एक दुकान के बाहर सुबह 9 बजे हुआ.
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के मुताबिक ये एक हाई इंटेंसिटी का ब्लास्ट था. घटनास्थल से कुछ कीलें बरामद की गई हैं लेकिन ब्लास्ट कैसे हुआ इसके बारे में कुछ पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता. पुलिस ने बताया कि मौके पर गन पाउडर भी बरामद नहीं किया गया है.