क्या 2000 का नोट हो जाएगा बंद ?

दो हजार के नोट बंद कर देने चाहिए : गर्ग
आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव एससी गर्ग ने शुक्रवार को दावा किया कि हजार-500 के पुराने नोटों की जगह लाए गए दो हजार रुपये के नए नोटों की बड़े पैमाने पर जमाखोरी हो रही है। ऐसे में सरकार को दो हजार रुपये के नोट बंद कर देने चाहिए।
गर्ग ने एक नोट में कहा, ‘वित्तीय प्रणाली में अब भी काफी मात्रा में नकदी है। दो हजार रुपये के नोटों की जमाखोरी इसका सबूत है। पूरी दुनिया में डिजिटल भुगतान का विस्तार हो रहा है। भारत में भी ऐसा ही हो रहा है। हालांकि, विस्तार की रफ्तार धीमी है। देश में 85 फीसदी से अधिक लेनदेन में अभी भी नकदी का इस्तेमाल किया जाता है।’ गर्ग ने वित्त मंत्रालय से स्थानांतरण के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। मूल्य के आधार पर चलन में मौजूद मुद्रा में दो हजार रुपये के नोटों की एक-तिहाई हिस्सेदारी है। यानी वास्तव में दो हजार रुपये के नोटों के एक अच्छे-खासे हिस्से की जमाखोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिना किसी दिक्कत के इन नोटों को बंद किया जा सकता है। इसका एक आसान तरीका है कि इन नोटों को बैंक खातों में जमा कर दिया जाए।