गुलाब गैंग के डायरेक्टर पर आरोप- गंदी हरकत करने को कहा

फिल्म गुलाब गैंग के डायरेक्टर सौमिक सेन भी उन फिल्मकारों में शामिल हो गए है, जिन पर कास्टिंग काउच या यौन शोषण के आरोप लगे हैं. मीटू कैंपेन के तहत मशहूर गायिका चिन्मई श्रीपदा ने एक अभिनेत्री द्वारा लगाए आरोपों को ट्विटर पर शेयर किया है.
पोस्ट में एक्ट्रेस के शब्दों में लिखा है- जब मुझे पता चला कि सौमिक गुलाब गैंग डायरेक्ट कर चुके हैं तो रोल मिलने की उम्मीद बढ़ गई. इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि आप स्ट्रेट हैं या लेस्बियन, क्योंकि लेस्बियन का रोल है. मैं उनके हर असहज करने वाले सवाल का जवाब देती गई, क्योंकि मैं फिल्म करने के इच्छुक थी. जब मैं उसके घर पहुंची तो उसने कहा कि आप ऊपर से नीचे तरह इस तरह कवर्ड क्यों हैं, मैं देखना चाहता हूं आप कितनी खूबसूरत हैं.