घूस के आरोप में अरेस्ट जीएसटी कमिश्नर संसारचंद को मिली जमानत, 9 माह बाद जेल से छूटे

घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर (पूर्व सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर) संसारचंद को आखिरकार जमानत मिल गई। नौ महीने जेल में रहने के बाद संसारचंद ने खुली हवा में सांस ली। इसी के साथ दस में से नौ आरोपी जमानत पर छूट चुके हैं। संसारचंद का पर्सनल असिस्टेंट सौरभ पांडेय अभी भी जेल में है।
जीएसटी लागू होने के बाद सीबीआई ने तीन फरवरी को देश की सबसे बड़ी कार्यवाही की थी। इसके तहत कानपुर में तैनात सेंट्रल एक्साइज कमिश्नर संसारचंद, पत्नी अविनाश कौर, तीन सुपरीटेंडेंट, एक पर्सनल असिस्टेंट सहित कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया था। धीरे-धीरे सभी जमानत पर जेल से बाहर आ गए थे लेकिन संसारचंद, मनीष शर्मा व सौरभ जेल में ही थे।
पिछले हफ्ते हाईकोर्ट ने निलंबित जीएसटी कमिश्नर और मनीष की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। इस आदेश के बाद नौ महीने बाद दोनों जेल से बाहर आए। इस बीच निलंबित अधिकारियों के खिलाफ जांच के लिए सेंट्रल जीएसटी विभाग में एक रिव्यू कमेटी का गठन किया गया है। ये कमेटी अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच करेगी औैर भविष्य का फैसला लेगी।