चौथे चरण में यूपी-बिहार समेत 9 राज्यों की इन 71 सीटों पर होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सभी सातों चरण में चुनाव होने हैं। मुख्य रूप से यह मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस, लेफ्ट और क्षेत्रियों के बीच मुख्य मुकाबल होगा। विपक्षी दलों लगातार भगवा पार्टी के खिलाफ वोटों के विभाजन को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
बीजेपी ने एक तरफ जहां नए सहयोगी दलों को साथ लिया है तो वहीं कई पुराने दल उसके साथ हैं।