जम्मू-कश्मीर: सेना ने मार गिराए 5 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कसी हुई है. रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तंगधार में आतंकी घुसपैठ को सुरक्षाबलों के जरिए नाकाम किया गया था. जिसके बाद आज भी सेना ने तीन और आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है. ऐसे में सुरक्षाबलों के जरिए पिछले 24 घंटों में पांच आतंकी मार गिराए हैं.
सेना के साथ हुई इस मुठभेड़ में जहां पांच आतंकियों को मार गिराया है तो वहीं सेना का एक जवान भी इस दौरान शहीद हो गया है