जालंधर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला

जालंधर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पंजाबी अखबार के एक और कर्मचारी को कोरोना वायरस हो गया है। उक्त कर्मचारी नकोदर रोड के मखदूमपुरा का रहने वाला है। साजिद नाम के इस शख्श की उम्र 35 साल है। पता चला है कि टेस्ट लेने के बाद भी उक्त मुलाजिम पांच दिन तक दफ्तर जाता रहा। अब खुलासा होने के बाद मखदूमपुरा को सील किया जा रहा है और उसके परिवार को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस केस के बाद अब जालंधर में मरीजों की संख्या 48 हो गई है।