जालंधर में 8 लोगों ने दी कोरोना को मात,कोविड सेंटर से मिली छुट्टी

जालंधर (विशाल ) पंजाब में लगातार कोरोना का कहर जारी है, वहीं जालंधर को कोरना मुक्त बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं सरकारी मैरिटोरियस स्कूल में बनाए गए कोविड 19 केयर सेंटर में से 8 लोगों ने कोरोना को मात दी है और पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना पर जीत हासिल की, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इन मरीजों ने मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफा का धन्यवाद किया और कहा कि इन सबने उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखा। इस मौके पर डॉक्टरो ने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग के दौरान एक बड़ी राहत की बात यह है कि मरीज दिन-ब दिन ठीक हो रहे हैं। इसी के साथ उन्होनें कहा कि प्रशासन की सहायता और लोगों के दृढ़ निश्चय के साथ ये जंग शहरवासी और भारतवासी जरुर जीतेंगे