जिले में अब सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक अब एसी, कूलर व पंखे की बिक्री व रिपेयरिंग की दुकानें भी खुलेंगी

जालंधर (विशाल ) जिले में अब गर्मी के मददेनजर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक एसी, कूलर व पंखे की बेचने वाली व रिपेयर वाली दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी गई है। इससे पहले करियाना, दूध की दुकानें पहले से ही खुल रही हैं। इसमें दूध की डेयरियां, बूथ आदि भी अब खोले जा सकेंगे। किताबों की दुकानें भी सात से तीन बजे तक खुल सकेंगी। डीसी वरिंदर शर्मा ने कहा कि किताबों की होम डिलीवरी के बाद अब दुकानें भी सात से तीन बजे तक खोलने की इजाजत दी जा रही है। हालांकि लोग किताबों की होम डिलीवरी ही मंगवाएं इसके लिए जल्द नंबर जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने मां-बाप से अपील की कि बच्चों को किताबें व स्टेशनरी सैनिटाइज करने के बाद 24 घंटे के बाद ही दें। इसके अलावा कैटल फीड यानि पशु चारा, खल व पशुओं की दवा की दुकानों के साथ हरे चारे की टाल खोलने की भी इजाजत दे दी गई है। कंटेनमेंट जोन में छूट का कोइ आदेश लागू नहीं होगा। इस दौरान दुकानदारों को शारीरिक दूरी का व कोरोना वायरस से बचाव के सारी सावधानियां बरतनी जरूरी होंगी। जिला मजिस्ट्रेट ने चेतावनी भी दी कि अगर कोइ सावधानी न बरती गइ तो फिर यह छूट समाप्त भी की जा सकती है। वही जिला मजिस्ट्रेट की ओर से अपने पिछले आदेश में कॉलोनियों की दुकानें सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक चार घंटे के बजाय सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक घोलने के आदेश दिए गए थे। ताजा आदेश इसी कड़ी में एक सुधार के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि माल्स, मल्टीप्लेक्स, सैलून, बार्बर शॉप आदि अब भी बंद रहेंगे।