डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा बोले, आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने को दिए 107 करोड़

फतेहपुर सीकरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को यूपी के डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने फतेहाबाद में जनसभा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के पांच साल के कार्यकाल में पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। बड़े देश भारत को अब एक उभरती हुई शक्ति के रूप में देखते हैं। डॉ. शर्मा ने बीजेपी सरकार के पांच साल के कामों से जनता को रूबरू कराया। वहीं विपक्ष पर हमलावर होते हुए करारे प्रहार भी किए।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आगरा के विकास की खातिर 107 करोड़ रुपये स्मार्ट सिटी बनाने के लिए दिए हैं। वहीं आगरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 317 करोड़ जारी किए गए। इसके अलावा आगरा में 1 लाख 52 हजार राशन कार्डों का वितरण किया गया।
बता दें कि आगरा और फतेहपुर सीकरी में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। गत 11 अप्रैल को चुनाव का पहला चरण संपन्न हो चुका है। इस दिन पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर औसतन 63.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।