दाना मंडी में इकठ्ठा होकर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

जालंधर (विशाल )थाना-2 की पुलिस ने 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जतिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दाना मंडी में कुछ लोग इकठ्ठा होकर जुआ खेल रहे हैं। एसआई भगत वीर सिंह ने जब रेड की तो मौके से 3 जुआरियों को 23760 रूपये की नगदी और ताश के 52 पतों सहित काबू किया।
आरोपियों की पहचान सुधीर पुत्र गुलशन राय वासी बस्ती गुजा, जोगिंदरपाल पुत्र बूटा राम निवासी भार्गव कैंप, भारत पुत्र हरीश चंद्र वासी भैरो बाजार के तौर पर हुई है।