देश की अर्थव्यवस्था को भाजपा ने नुकसान पहुंचाया : पायलट

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने नोटबंदी के 22 महीने बाद आरबीआई की ओर से किए गए आंकड़ों के खुलासे से स्पष्ट हो गया कि है कि भाजपा सरकार के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है। पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को दावा किया गया था कि इससे कालेधन, नकली मुद्रा, आतंकवाद में इस्तेमाल होने वाली मुद्रा व भ्रष्टाचार पर नियंत्रण होगा, लेकिन चारों दावे खोखले साबित हुए हैं।
पायलट ने कहा कि सरकार की इस अदूरदर्शी नीति, हठधर्मिता से देश की अर्थव्यवस्था को लगभग 1.5 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। सरकार ने दावा किया था कि उस समय जितनी मुद्रा चलन में थी, उसमें से 3 से 4 लाख करोड़ रुपए कालाधन है जो नोटबंदी के कारण बाहर आ जायेगा, लेकिन 99.3 प्रतिशत पुराने नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं। सरकार के इस दावे को गलत साबित करता है।