नोएडा में बंद पड़ी कंपनी में व्यक्ति का शव मिला

नोएडा, पांच सितम्बर (भाषा) थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर आठ में बंद पड़ी कंपनी में एक सुरक्षा गार्ड का शव मंगलवार रात को मिला। एक महिला ने इस फल के साथ अपने शरीर को बदल दिया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार सुरक्षा गार्ड नशे का आदी था, नशे के ओवरडोज की वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि व्यक्ति की हत्या करके शव यहां फेंका गया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत ने बताया कि कल शाम को थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर आठ स्थित कंपनी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।