पंजाब बंद के दौरान सड़कें सुनसान, लोग दिखे परेशान

जालंधर (विशाल ) हाथरस में दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और मौत के विरोध में आज पंजाब में वाल्मीकि भाईचारे की तरफ से बंद बुलाया गया। इस संबंध में आज पंजाब भर में प्रदर्शन किए गए। इस बंद का जालंधर और लुधियाना में खास असर देखने को मिला। जालंधर के ज्योति चौक में भारी संख्या में पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की गई। शहर में एक तरफ जहां अलग-अलग जत्थेबंदियों की तरफ से रोष प्रदर्शन किए गए, वही शहर के सारे बाजार बंद नजर आए और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बंद के चलते बाजार बंद रहे और सड़कों पर सन्नाटा रहा। बता दें कि एक तरफ उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की के साथ घटी शर्मनाक घटना बाद में उस की मौत के लिए ज़िम्मेदार दोषियों खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग को लेकर भारतीय वाल्मीकि समाज की तरफ से आज पंजाब बंद का न्योता दिया गया था, वहीं दूसरी तरफ पोस्ट मैट्रिकस्कॉलरशिप घपले को लेकर संत समाज की तरफ से भी पंजाब बंद का न्योता दिया गया था।जालंधर में नकोदर के रविदास चौक की तरफ जाते रास्तो में टायर जला कर प्रदर्शनकारियों की तरफ से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हाईवे पर भारी जाम लगा रहा, जिसके साथ आने जाने वाले मुसाफ़िरों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।