पराली से परेशान दिल्ली-एनसीआर, इलाज मौजूद लेकिन सुस्त है सरकार!

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास का इलाका फिर से जहरीले धुएं के बादल से घिरता चला जा रहा है. हवा में मिलते इस जहर के लिए पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर जलाई जा रही पराली को जिम्मेदार बताया जा रहा है. पराली की ये समस्या साल दर साल गंभीर होती जा रही है और सरकारी चेतावनियां और जुर्माने के प्रावधान जैसी कोशिशें इसपर अंकुश लगाने में नाकाम रही हैं. इस मुद्दे पर जाने माने पर्यावरणविद् डॉ. सुभाष सी. पांडे से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि इस समस्या के क्या समाधान हो सकते हैं.
डॉ. सुभाष सी. पांडे पराली के वैज्ञानिक समाधान पर काफी समय से काम कर रहे हैं. वे एनजीटी में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर 50 से ज्यादा याचिकाएं लगा चुके हैं और फिलहाल हरियाणा पॉन्ड अथॉरिटी के उपाध्यक्ष हैं.