पहली बार वोटर बने दिव्यांगों ने ली वोटिंग की शपथ, लोगों को सहभागिता के लिए किया प्रेरित

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रविवार को ताजनगरी में पहली बार दिव्यांग बच्चे रोड पर निकले। युवाओं ने न सिर्फ खुद मतदान करने की शपथ ली, बल्कि और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। लोगों ने मतदान स्थल पर दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्थाओं की मांग की।
आगरा डेफ इनेबल सोसायटी के बैनर तले रविवार को बाल विहार पार्क में लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने का एक कैंपेन शुरू किया गया। यहां पहली बार वोटर बने मूक बधिर बच्चों ने मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने लोगों को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया। उनकी शिकायत थी कि सरकार कैंपेन चला रही है पर इन कैंपेन में उनकी सुविधाएं पर्याप्त नहीं हो पा रही हैं। उदाहरण के लिए मूकबधिर को मतदान स्थल पर ट्रांसलेटर नहीं मिल पाता है और ब्लाइंड को ब्रेल लिपि समझाने वाला कोई नहीं मिलता है। उन्होंने लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने के दौरान उनकी पहली बार वोट देने का उत्साह भी देखने वाला था।