पाकिस्तान के करांची में विमान हादसा , 107 लोग थे सवार

पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में एक यात्री विमान क्रैश हो गया है.
ये विमान पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी पीआईए का था जो कि कराची एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था.
पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक इस हादसे में मरने या घायल होने वालों से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी है.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन खोले जाने के बाद एक बार फिर हवाई उड़ानें शुरू की गई हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़, इस विमान में 107 लोग थे. विमान में 99 यात्री और चालक दल के आठ लोग सवार थे
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का ये विमान एयरबस A-320 PK8303 दोपहर 1 बजे लाहौर से रवाना हुआ था.
इसके बाद कराची एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले ये विमान रिहाइशी इलाके मॉडल कॉलोनी में गिर गया जो कि एयरपोर्ट से काफ़ी नज़दीक स्थित है.
इस दुर्घटना के बाद रिकॉर्ड किए गए वीडियोज़ में गली में खड़ी हुईं गाड़ियां जलती हुई दिखाई दे रही हैं.