पुलिस के सामने हवालात में 3 युवकों में मारपीट, तीनों घायल

कश्मीर के बारामुला जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां थाने के हवालात में बंद तीन युवक आपस में भिड़ गए. पुलिसवालों के सामने ही तीनों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में तीनों युवक घायल हो गए.
बारामुला के पुलिस स्टेशन में उस वक्त अजीब हालात पैदा हो गए, जब वहां लॉक-अप में बंद तीन युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद तीनों युवकों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीनों युवक जख्मी हो गए.
समाचार एजेंसी IANS के अनुसार, जब तीनों युवक आपस में मारपीट कर रहे थे, तब पुलिस वाले हवालात के बाहर खड़े होकर तमाशा देख रहे थे. घटना के बाद वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने जानकारी देते हुए बताया कि अदालत से तीन युवकों को रिमांड पर लाकर पुलिस थाने में बंद किया गया था. उनके बीच किसी बात लेकर झगड़ा हो गया.
इस दौरान तीनों युवक घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए बारामुला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक इन तीनों युवकों को 10 दिनों पहले पत्थरबाजी की एक घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया था.