पूर्व खिलाड़ियों को रवाना करने के बाद संत सीचेवाल ने कहा- केंद्र किसानों से समझे या उन्हें समझाए

जालंधर (विशाल)-केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में पूर्व खिलाड़ियों ने भी अवार्ड वापसी शुरू कर दी है। शनिवार को जालंधर से पद्मश्री करतार सिंह पहलवान, सज्जन सिंह चीमा, गोल्डन गर्ल राजबीर कौर की अगुवाई में पूर्व खिलाड़ी अवार्ड लौटाने रवाना हुए। उन्होंने कहा कि रास्ते में उनके साथ पंजाब व हरियाणा से और भी पूर्व खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसके बाद राष्ट्रपति को यह अवार्ड वापस लौटाए जाएंगे।पूर्व खिलाड़ियों को रवाना करने पहुंचे पर्यावरणविद् संत बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ ढंग से बात नहीं कर पाई। केंद्र के अड़ियल रवैये व थोपने की मानसिकता की वजह से किसान आंदोलन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दो बातें हैं कि या तो सरकार किसानों से समझ ले या फिर किसानों को समझा दे, तभी मामला सुलझ सकता है।उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हो रहे व्यवहार से हर कोई दुखी है, इसीलिए पूरी जिंदगी खेलने वाले खिलाड़ी आज अपना सम्मान लौटाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि पानी की बौछार को छाती से रोक पंजाब के युवा ने उन लोगों को भी झूठा साबित किया है, जो पंजाब की जवानी को नशे में होने की बात कहते हैं। उन्होंने भी इस बात की हिमायत की कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस मसले को हल करना चाहिए