पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ‘भारत बंद’ : बिहार में तोड़फोड़ और हिंसा, कई जगहों पर ट्रेनें रुकी

नई दिल्ली: पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत के विरोध में आज विपक्ष के भारत बंद के दौरान बिहार में तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं. वहीं जहानाबाद जिले में एक एक एबुंलेंस के फंस जाने से बच्ची की भी मौत की खबर है. इस घटना का जिक्र केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है. हालांकि एसडीओ का कहना है कि बंद की वजह से लगे जाम में बच्ची की मौत नहीं हुई है परिजन उसको देर से ही लाये थे. वहीं मृतक के परिजन साफ तौर कहना है कि समय से रहते अगर वाहन मिल जाता तो बच्ची की जान बच जाती. परिजनों ने बताया की दो दिन पूर्व गौरी की तबियत ख़राब हुयी थी आज अचानक ज्यादा तबियत ख़राब हुआ तो हम लोग किसी तरह वाहन बंद रहने के बावजूद नदी के पानी पार कर ऑटो से लेकर जहानाबाद अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. ऑटो का चालक ने भी बताया की भारत बंद के दौरान अगर छोटे और एमरजेंसी वाहन चलते तो बच्ची की जान बच सकती थी. बंद के कारण ग्रामीण इलाके में वाहन नहीं चल रहे थे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पटना में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. इसके अलावा पटना, गया, भोजपुर, जहानाबाद, भागलपुर और मुजफ्फर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया है.