प्रियंका—निक की रोका सेरेमनी के फोटोज लीकएक—दूसरे में खोए दिखे ‘लव बर्ड

प्रियंका—निक की रोका सेरेमनी के फोटोज लीकएक—दूसरे में खोए दिखे ‘लव बर्ड’
आज प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोका सेरेमनी हो गई है. जिसकी तस्वीरें सामने आ गईं हैं. यूं तो यहां मेहमानों को फोन ले जाने की अनुमति नहीं थी पर फिर भी प्रियंका के घर से ही कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. जिसमें ‘लव बर्ड’ एक दूसरे में खोए हुए दिखाई दे रहे हैं.
सामने आई तस्वीर में प्रियंका पीले रंग के सूट और प्लाजो में नजर आ रही है तो वहीं निक सफेद रंग के कुर्ते और चुड़ीदार में दिख रहे है. निक को भारतीय रिवाज बहुत पसंद है इसलिए उन्होनें ठीक वैसे ही रोका किया जैसा भी अक्सर पंजाबी परिवारों में होता है.
निक के साथ उनका पूरा परिवार भारतीय लिबास पहने हुए था. सेरेमनी में प्रियंका के परिवारवाले और रिश्तेदार मौजूद हैं. शाम को होने वाली पार्टी में बॉलीवुड की हस्तियां शिरकत करेंगी.