फिरोजाबादः थाने में वृद्धा की मौत, पुलिस पर टॉर्चर का आरोप

फिरोजाबाद में एक वृद्धा की थाना परिसर में मौत हो गई। उसके बेटे को पुलिस शराब के मामले में लेकर आई थी। वृद्धा की मौत के बाद हड़कंप मच गया। देर रात जब वृद्धा को हॉस्पिटल लेकर गए तो उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पर टॉर्चर कर मारपीट करने के साथ अभद्रता का भी आरोप लगाया है।
थाना उत्तर के टॉपा कला निवासी उमाशंकर को पुलिस शुक्रवार को शराब के मामले में पकड़ने गई थी। पुलिस का आरोप है कि परिजनों ने उमाशंकर की अनुपस्थिति में कह दिया था कि उसे थाने लेकर आएंगे। वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस जबरन परिवार के चार लोगों को पकड़ कर लाई थी। इनके साथ में ही वृद्धा पुष्पा (70) थी।
पुलिस का कहना है कि थाने आने के बाद वृद्धा की हालत बिगड़ने लगी। उसने शरीर में बेचैनी बताई और फिर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने महिला के साथ मारपीट की थी। अभद्रता की थी। जिससे टॉर्चर के चलते उसकी मौत हो गई। परिजनों के आरोपों के बीच पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
बताते चलें कुछ दिन पहले मक्खनपुर में भी पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हुई थी। इस मामले में थाना प्रभारी समेत कई पर गाज गिरी थी।
मामले में एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।