फेसबुक फ्रेंड से मिलने घर से भाग आई युवती

फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद अपने प्रेमी से मिलने के लिए युवती घर से गायब हो गई। परिजनों ने पीछा करते हुए उसे पुलिस की मदद से राजा का ताल क्षेत्र से बरामद कर लिया। बाद में उसे पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। .
मामला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण से जुड़ा हुआ है। यहां के हिमायूंपुर में रहने वाली एक युवती की फेसबुक पर आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के एक युवक से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच मैसेंजर पर बातें होने लगीं। समय बीतता गया और दोस्ती गहरी होती चली गई। कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच प्यार पनपने लगा। पुलिस की मानें तो युवती ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए राजा का ताल क्षेत्र में बुला लिया। जहां वह उससे मिलने के लिए अचानक घर से गायब हो गई। अपने प्रेमी से मिलने के बाद वह राजा का ताल क्षेत्र में अपनी ननिहाल जा पहुंची। वहीं दूसरी ओर परिजन भी पुत्री के गायब होने पर उसकी तलाश करने में जुट गए। आखिर में उन्हें जानकारी हुई कि युवती राजा का ताल क्षेत्र में है। .
सूचना मिलने पर टूंडला पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। जहां उसने राजा का ताल क्षेत्र में पहुंचकर युवती से बातचीत की। पुलिस ने जांच की।