बच्ची ने कहा – मनाली के होटलों में भेज कर कराते थे गंदा काम, भूखा-प्यासा भी रखते हैं!

पिता ने परिवार से चोरी छुपे 13 साल की बेटी को जिस्मफरोशी का रैकेट चलाने वाली महिला को 30 हजार में बेच दिया। करीब साढ़े 4 महीने तक इस राज को उसने दबाए रखा। पूछने पर बच्ची को मनाली स्थित किसी ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग सेंटर में भेजे जाने की दलील देते हुए पत्नी को गुमराह करता रहा।
रक्षाबंधन नजदीक अाने पर परिवार ने दबाव बनाया तब उसने रैकेट चलाने वाली महिला को फोन कर बेटी को एक हफ्ते के लिए घर भेजने की गुजारिश की। 20 अगस्त को पटियाला अाने के बाद बच्ची को घर में नजरबंद कर दिया गया। मौका मिलते ही बच्ची भागकर पड़ोस की एक महिला डॉक्टर के पास पहुंची अौर मनाली में उसके साथ हुई दरिंदगी की दिल दहला देने वाली कहानी सुनाई।