बरेली :- लगातार 13 घण्टे बरसात उत्तरप्रदेश के 800 स्कूलों में अघोषित छुट्टी!

लगातार 13 घण्टे बरसात होने से बरेली में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। गली-मोहल्लों में पानी ही पानी नजर आ रहा। 800 से ज्यादा बेसिक स्कूलों में पानी भर जाने से अघोषित छुट्टी हो गई है।
शनिवार को सुबह झमाझम बरसात के बाद 10 बजे से मौसम खुल गया था। उसके बाद दिन में एक दो बार हल्की बौछारें ही पड़ी। शाम 7 बजे से मौसम एक बार फिर से बदल गया। शहर के कई हिस्सों में धीमी बरसात शुरू हो गई जो देखते ही देखते मुसलाधार बारिश में तब्दील हो गई। उसके बाद तो पूरी रात बरसात होती रही। सुबह 8 बजे जाकर बारिश ने ब्रेक लिया। तेज बरसात के कारण गली मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। लगभग 800 बेसिक स्कूलों में पानी भर जाने के कारण अघोषित छुट्टी हो गई है।