बिग बॉस 12 : अंदर से ऐसा है घर, 300 लोगों ने 60 दिन में किया तैयार

बिग बॉस का शो 16 सितंबर से रात 9 बजे शुरू होने जा रहा है. शो की शुरुआत से पहले सलमान खान ने गोवा में एक खास इवेंट पर बिग बॉस का आगाज किया था. गोवा में बिग बॉस 12 के लॉन्च इवेंट के बाद ये समझ नहीं आया था कि मुंबई छोड़कर इवेंट गोवा में क्यों हुआ? लेकिन अब इस बात का खुलासा हो चुका है. गोवा में शो लॉन्च करने की वजह बिग बॉस 12 का आलीशान घर था.
इस बार बिग बॉस 12 का थीम बीच हाउस है. हर बार की तरह एक बार फिर ओमंग कुमार ने घर का डिजाइन तैयार किया है. बिग बॉस हाउस को 300 लोगों ने 60 दिन में तैयार किया है.