मकसूदा सब्जी मंडी में चोर ठेले पर लदी सब्जी भी चुरा ले गए काबू

जालंधर (विशाल )बीते दिन मक़्सूदा सब्ज़ी मंडी में चोरों ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया वह ठेले पर लदी सब्जी भी चोरी करके ले गए और कुछ समय बाद ठेले के पहिए बदल कर उसी इलाके में वही सब्जी बेचने लग पड़े अपने चोरी हुए ठेले की भाल करते हुए किसी तरह पीड़ित चोर तक पहुंच गए कौशल पुत्र सिया राम राय निवासी संगत सिंह नगर ने बताया कि वह सब्जी मंडी से सब्जी लेने के लिए गए थे और उन्होंने अपने ठेले पर सब्जी लाद रखी हुई थी इसी दौरान वह वह और सब्जी लेने गे तो पीछे से देखा सब्जी से भरा ठेला गायब था कुछ समय बाद उसी ठेले के पहिए बदलकर चोर सब्जी बेच रहा था उन्होंने अपनी रेहड़ी पहचान ली और उसे काबू कर लिया