मथुरा : चेन स्नेचर बाइकर्स गिरोह ने दी पुलिस को चुनौती, कई वारदातें

शहरी क्षेत्र में चेन स्नेचर बाइकर्स गिरोह सक्रिय हो गया है। दो दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइक सवार बदमाश महिला-पुरुषों से असलास से डरा धमकाते हुए गले से सोने की चेन छीन कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस इनके स्केच तैयार करके जारी करेगी। .
पल्सर,अपाचे बाइक पर फर्राटा मारकर चलने वाला बाइकर्स गिरोह सक्रिय हो गया है। सड़क पर कम भीड़ वाले स्थान पर अकेली महिला, युवती को देख उनके गले से झपट्टा मार चेन,पर्स छीनकर निकल जाते हैं। बात अगर पिछले दो दिन की करें तो बाइकर्स गिरोह के सदस्यों ने देर शाम युवती, महिला को छोडिए एक युवक को तमंचे से डराधमकाते हुए सोने की चेन छीन ले गये। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और वाहन चेकिंग करके मामले की इतिश्री कर दी जाती है। इससे बाइकर्स गिरोह के हौंसले बुलंद हो जाते हैं। रविवार की रात नौ बजे करीब मोतीकुंज कालोनी में पार्क के समीप टहल रही युवती के गले से बाइक सवार तीन युवक सोने की चेन छीन कर भाग गये। वहीं आनंदवन कालोनी से महिला के गले से चेन छीन ले गये। .
इसके बाद रात करीब पौने दस बजे रिफाइनरी थाना क्षेत्र में कदम्ब बिहार कालोनी के समीप औंकारेश्वर महादेव मंदिर के समीप से स्कूटी सवार युवक पवन चतुर्वेदी औंकारेश्वर कालोनी कदम्ब बिहार स्कूटी पर जाते समय तमंचे से डराधमका कर गले से सोने की चेन छीन ले गये। पिछले माह महाविद्या कालोनी निवासी युवती अपने घर के बाहर टहल रही थी,बाइक सवार दो युवक उसके गले से सोने की चेन छीन कर भाग गये थे। इसको लेकर आम राहगीरों में विशेष कर महिला व युवतियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है। .
स्नेचरों के तैयार कराये जा रहे हैं स्केच: चेन स्नेचिंग की एक ही रात में तीन चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लिया गया है। चेन स्नेचिंग की घटना को लेकर पुलिस में हडकंप मच गया है। इसको लेकर एसपी सिटी अशोक कुमार मीना ने सर्विलांस,स्वाट व थाना पुलिस को लगा दिया है। .
उन्होंने बताया कि चेन स्नेचरों के स्केच तैयार कराये जा रहे हैं,तो पुराने चेन स्नेचरों की भी निगरानी कराई जा रही है। चेन स्नेचरों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। इनकी निगरानी के लिये पुलिस टीमें लगाई गयी हैं।.