मध्य प्रदेश में ‘आप’ अपने प्रत्याशियों की हरकतों पर माथा पीट रही है

केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को मध्य प्रदेश में आप उम्मीदवारों को फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीदवारों पर बिलकुल भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि वहां के प्रत्याशी उन्हें गलत जानकारी दे रहे हैं.
दरअसल गोपाल राय भोपाल में उम्मीदवारों के प्रशिक्षण शिविर में प्रत्याशियों से रूबरू हो रहे थे. उन्होंने प्रत्याशियों के मंडल अध्यक्षों को फोन किया. फोन करने पर पता चला कि ज्यादातर मंडल अध्यक्षों को ये भी नहीं पता कि कौन सी सीट पर कौन सा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है. गोपाल राय ने 25 दिसंबर तक सभी मंडल अध्यक्षों की लिस्ट दिल्ली भेजने के लिए कहा है. इसके साथ उन्होंने उम्मीदवारों को चेतावनी भी दी है कि उन्होंने कोई भी गड़बड़ी की तो उनका टिकट कैंसल कर दिया जाएगा.