महिलाओं का सम्मान जरूरी, जीवन में समझें समान भागीदारः पूर्व CJI दीपक मिश्रा

भारत के पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने 16वीं हिंदुस्तान लीडरशिप समिट में कई बातों को सामने रखा. उन्होंने कहा- ‘मैं यहां पर संवैधानिक नैतिकता के विचार पर बात करने के लिए आया हूं.’ उन्होंने कहा- ‘मैं यहां मौजूद सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि असुरक्षित आशावादी बनें. आपकी उम्मीद की भावना दृंढ़ होनी चाहिए. आपकी उम्मीद वास्तविकता के साथ जुड़ी होनी चाहिए और उसी वजह से कोर्ट इन उम्मीदों को महसूस करने के लिए प्रयास करती है.’
दीपक मिश्रा ने आगे कहा- ‘भारत के निवासी होने के कारण किसी को ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि संविधान उनके लिए एक अज्ञात व्यक्ति की तरह है या फिर वह इस संविधान का हिस्सा नहीं है. राज्य की हर शाखा द्वारा संवैधानिक व्यवहार को समझना जरूरी है चाहे वह वैधानिक हो, कार्यकारी हो या फिर न्यायिक हो. आप क्रिमिनलों को संचालित करने की अनुमति नहीं दे सकते हैं.