मेरीटोरियस स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में श्रद्धालुओं व अन्य की काउंसलिंग शुरू,

जालंधर (विशाल )एक विशेष पहल के तहत जिला प्रशासन ने मेरीटोरियस स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में श्री हजूर साहब,नांदेड से लौटे श्रद्धालुओं समेत अन्य लोगों के लिए काउंसलिंग सेशन शुरू करवाया है। इसे डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की पहल पर शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य अन्य राज्यों से लौटे द्धालुओं व अन्य लोगों को तनाव मुक्त रखना है।डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों को निर्देश दिए कि इन लोगों की रोजमर्रा की काउंसलिंग को विश्वसनीय बनाया जाए जिससे इन्हें किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। सोमवार को सीनियर मेडीकल अधिकारी डॉ. रमन कुमार, डॉ. भूपिंदर सिंह और डॉ. मनप्रीत कौर की टीम ने मेरीटोरियस स्कूल क्वारंटाइन केंद्र में रखे गए लोगों की काउंसलिंग की। डॉक्टरों ने कहा कि करोना वायरस महामारी और लंबे समय तक घर से दूर रहने के कारण यह स्वाभाविक है कि यह लोग तनाव का सामना कर रहे होंगे। इसलिए इन सब कारणों को देखते हुए काउंसलिंग सेसन शुरू करवाए गए हैं। काउंसलिंग का मुख्य उदेश्य यह है कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग यदि वह किसी मानसिक तनाव में हैं, तो वे इससे बाहर आ सकें। उन्होने कहा कि इन लोगों की काउंसलिंग इसलिए भी जरूरी है कि तनाव वाले माहौल में इन लोगों को उत्साहित करके इनके मनोबल को ऊंचा उठाया जा सके।काउंसलिंग सेशन में श्रद्धालुओं, मजदूरों, विद्यार्थियों और अन्य लोगों का मनोबल बढ़ाया गया। इस बीच डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने स्कूल का दौरा करके प्रबंधों का जायजा लिया। इस अवसर पर डॉ. रमन कुमार और जिला शिक्षा अधिकारी हरिंदर पाल सिंह ने जिला प्रशासन ने प्रबंधों के बारे में जानकारी दी।