यूपी की इस सीट पर BSP ने ऐन वक्त पर बदला प्रत्याशी, अब गुड्डू पंडित लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन बीजेपी का रथ रोकने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसी कड़ी में बीएसपी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर एक बार फिर सियासी समीकरण बदल दिए हैं. जानकारी के मुताबिक अब फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह की जगह बसपा के टिकट पर भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित चुनाव लड़ेंगे. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने बड़ा फैसला लिया है.
बता दें कि फतेहपुर सीकरी से दिल्ली के राजवीर सिंह ने बसपा प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था. हालांकि पार्टी की ओर से उन्हें बी फॉर्म नहीं दिया गया था. मंगलवार को ही गुड्डू पंडित अपना नामांकन दाखिल करेंगे क्योंकि आज नामांकन का अंतिम दिन है.
बसपा प्रत्याशी बने भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित दबंग छवि के नेता हैं. उन पर कई केस भी दर्ज हैं. आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.