राजस्थान भरतपुर: ऑल इंडिया हेरिटेज होटल मीट में जुटेंगे देश-विदेश के कई दिग्गज

भरतपुर शहर में आगामी 12 से 15 सितम्बर तक ऑल इण्डिया हेरिटेज होटल मीट का आयोजन होगा. इसमें देशभर से हेरिटेज होटल के मालिक व संचालक भाग लेंगे. आयोजन के संबंध में द इण्डियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के सदस्य कुंवर दीपराज सिंह ने बताया कि ‘होटल मीट का भरतपुर में आयोजन करने का मुख्य मकसद उसको पर्यटन के नक्शे पर पहचान दिलाने की कोशिश करना है’.
कुंवर दीपराज ने कहा ‘अभी तक भरतपुर जिले को लोग केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के रूप में ही जानते है. लेकिन भरतपुर का बिल्ड हैरिटेज बहुत अच्छा है व खूबसूरत है. यहां के पुरा महत्व के जो स्थल है उनसे सबको रू-ब-रू करवाना ही इस मीट का मकसद है. इससे भरतपुर पर्यटन स्थलों के मानचित्र पर अपनी पहचान बना सकेगा.’