लाइब्रेरी के पुनर्निर्माण हेतु मेयर को सौंपा ज्ञापन

जालंधर (विशाल) वरिष्ठ वकील व वरिष्ठ भाजपा नेता नवजोत सिंह ने सोमवार को शहर के मेयर जगदीश राज राजा से मुलाकात कर एक ग्योण सौंपा। इस बारे जानकारी देते हुए नवजोत सिंह ने बताया कि जहां गत दिनों श्री गुरु नानक लाइब्रेरी की नुहार सुधारने के लिए उन्होंने आवाज बुलंद करते हुए लिखित पत्र सम्बन्धित अथॉरिटी को लिखे थे वही शहर के नगर निगम परिसर में भी एक लाइब्रेरी उपलब्ध थी जिसकी इमारत को तोड़ दिया गया था, जिसके पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने आज एक ज्ञापन मेयर जगदीश राज राजा को सौंपा है।