वाजपेयी जी अंतिम संस्कार कल, विजय स्थल के पास बनेगा स्मारक*

वाजपेयी जी अंतिम संस्कार कल, विजय स्थल के पास बनेगा स्मारक
निधन के बाद अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर एम्स से घर ले जाया जा रहा है। उनके पार्थिव शरीर को कल सुबह 9 बजे बीजेपी मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, राजघाट के करीब स्मृति स्थल में अंतिम संस्कार होगा। यहीं उनका स्मारक भी बनाया जाएगा।